दंतेवाड़ा का अपना गारमेंट ब्रांड ‘डेनेक्स‘

नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली जा रही है,जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन की पहल पर महिला सशक्तिकरण (स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर), गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन तथा जीवन स्तर सुधार के उद्देश्य से इस गारमेंट फैक्ट्री को शुरू किया गया है। इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में निर्मित उत्पादों के बिक्री के लिए ट्राईफेड, सीआरपीएफ, एनएमडीसी के साथ एमओयू (अनुबंध) किया गया है। इस प्रोजेक्ट हेतु 1.92 करोड़ रू. की टेक्सटाईल यूनिट 5 एकड़ की भूमि पर लगाई गई है।

महिलाओं को कुशल बनाने के लिए 45 दिन का प्रशिक्षणकैंची पकड़ना, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई जा रही है। जिससे प्रत्येक हितग्राही वस्त्र उद्योग की सभी बारीकियों में पारंगत हो सकें। फैक्ट्री में तमाम आधुनिक तकनीकों से काम किया जाएगा। इस भव्य फैक्ट्री में यहां कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, प्राथमिक उपचार केन्द्र, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। भविष्य में हारम यूनिट के अतिरिक्त दंतेवाड़ा, बारसूर और बचेली में भी यूनिट स्थापित की जाएंगी। जिससे जिले के एक हजार परिवार को रोजगार मिलेगा। जो दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।

मुख्य परीक्षा हेतु संभावित प्रश्न

प्रश्न०  छत्तीसगढ़ में स्थापित सूती एवं वस्त्र उद्योगों का विवरण दीजिए? (100 शब्दों में / 8 अंक)

प्रश्न०  डोनेक्स गारमेंट फैक्ट्री ? (30 शब्दों में / 2 अंक)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *