बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर | Child Psychology GK Question Answer in Hindi

छत्तीसगढ़ हॉस्टल वार्डन भर्ती परीक्षा 2024|(Chhattisgarh Hostel Warden)
बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर | Bal Manovigyan Question Answer

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हॉस्टल वार्डन 2024 के 300 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया है। इसके साथ ही CTET 2024 EXAM 7 जुलाई 2024 को आयोजित होगा जिसमें बाल मनोविज्ञान से प्रश्न पूछे जायंगे। नीचे बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

To Join Our Official Telegram Channel Click Here

Hostel Warden Syllabus 2024  Click Here

CG Hostel Warden Question Paper 2014

CG Hostel Warden Question Paper 2016

1. बाल मनोविज्ञान के जनक कौन हैं ? 

(A) जीन पियाजे 

(B) पावलव

(c) कोहलबर्ग 

(D) थार्नडाइक 

उत्तर- (A) 

2. बाल मनोविज्ञान की शुरूआत कब से हुई ? 

(A) 1841 

(B) 1842 

(c) 1835 

(D) 1840 

उत्तर- (D) 

3. बाल मनोविज्ञान के कौन-कौन से बुनियादी क्षेत्र हैं ? 

(A) विकास, व्यवहार, समाजीकरण, भाषा विकास 

(B) व्यवहार, विकास, भावनाएँ, समाजीकरण 

(c) भावनाएँ, पूर्व अवस्था, विकास, व्यवहार 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (B) 

4. क्या बाल मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की एक शाखा है ?

(A) नहीं 

(B) स्वतंत्र है 

(c) हाँ 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(c) 

5. बाल मनोविज्ञान का अन्य नाम क्या है ? 

(A) विकासात्मक मनोविज्ञान 

(B) शिक्षा मनोविज्ञान 

(C) साइकोलॉजी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (A) 

6. बाल मनोविज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है ? 

(A) आत्मा का 

(B) मन का 

(C) बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन गर्भकाल से परिपक्वता तक 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(c) 

7. प्लेटो ने बाल अध्ययन के लिए किस विधि को अपनाया था जिसका उल्लेख उसके रिपब्लिक पुस्तक में है ? 

(A) विप्रयोग पद्धति 

(B) आत्म चरित्रलेखन विधि 

(C) प्रश्नावली विधि 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (A) 

8. व्यक्तिगत निदान-पद्धति कौन से एक पद्धति का परिवर्तित एवं संशोधित रूप है ?

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) मनोविश्लेषण 

(c) नियंत्रित निरीक्षण 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (B) 

9. भाषा विकास में नवजात शिशु का प्रथम ध्वनि क्या है ? 

(A) माँ शब्द 

(B) बलबलाना 

(c) क्रन्दन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (C) 

10. बाल मनोविज्ञान के तहत बच्चों में भाषा विकास को प्रभावित करने वाले इनमें से कौन-सा तत्व शामिल नहीं है ? 

(A) बुद्धि 

(B) शारीरिक स्वास्थ्य एवं परिपक्वता 

(c) लिंगभेद 

(D) स्वभाव 

उत्तर- (D) 

11. बुद्धि लब्धि का सूत्र क्या है ? मानसिक आय वास्तविक आय 100 x100 

उत्तर – मानसिक आय / वास्तविक आय/ x 100 

12. 90 से कम बुद्धि लब्धि बालक किसके अंतर्गत आता है ? 

(A) सामान्य बुद्धि 

(B) मंद बुद्धि 

(C) तीव्र बुद्धि 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (B) 

13. बच्चे में बाल अपराध कौन-कौन से प्रमुख कारण है ? 

(A) भौतिक 

(B) आर्थिक स्थिति 

(C) सामाजिक परिस्थिति 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर- (D) 

14. बच्चों में प्रमुख बाल अपराध क्या है ? 

(A) झूठ बोलना 

(B) चोरी करना 

(c) जुआ खेलना 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) 

15. अंग्रेजी का साइकोलॉजी शब्द किस भाषा से बना है ? 

(A) ग्रीक 

(B) अरबी 

(c) अंग्रेजी 

(D) लैटिन छात्रावास अधीक्षक 

उत्तर- (A) 

16 बाल मनोविज्ञान वह विज्ञान है जो बालकों के विकास का अध्ययन गर्भकाल से किशोरावस्था तक करता है”- ये कथन किसका है ? 

(A) क्रो एवं क्रो 

(B) जेम्स ड्रेवर 

(c) थार्नडाइक 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (A) 

17. बाल मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसमें जन्म से परिपक्वता तक विकसित हो रहे मानव का अध्ययन किया जाता है? 

(A) क्रो एवं क्रो 

(B) जेम्स ड्रेवर 

(C) आइजनेक 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (B) 

18. बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांतों में से एक मनोविश्लेषणवादी सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? 

(A) एस. सिमन 

(B) एफ. जीन पियाजे 

(C) एस. फ्रायड 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(c) 

19. व्यवहारवादी सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है ? 

(A) जॉन डॉलर 

(B) एस. फ्रायड 

(C) जॉन मेलन 

(D) जॉन डालर एवं पी.जे. नीर 

उत्तर- (D) 

21. बच्चों के अध्ययन के कौन-कौन से तरीके हैं ? 

(A) अवलोकन 

(B) साक्षात्कार 

(C) प्रश्नावली 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (D) 

22. बाल्यावस्था होती है 

(A) 5 वर्ष तक 

(B) 12 वर्ष तक 

(C) 18 वर्ष तक 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (B) 

23. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है- 

(A) आकार, सोच समझ कौशलों में वृद्धि 

(B) ज्ञान में वृद्धि 

(C) वजन में वृद्धि 

(D) संवेग में वृद्धि 

उत्तर- (A) 

24. तनाव और क्रोध की अवस्था है ? 

(A) शैशवास्था 

(B) किशोरावस्था 

(C) बाल्यावस्था 

(D) वृद्धावस्था 

उत्तर- (B) 

25. बालक का विकास परिणाम है ? 

(A) वंशानुक्रम 

(B) वातावरण 

(C) वंशानुक्रम व वातावरण की अंतःक्रिया का 

(D) आर्थिक कारकों का 

उत्तर-(c) 

26. भारत में मनोविज्ञान के जनक कौन हैं ? 

(A) डॉ. सेन गुप्ता 

(B) डॉ. राधाकृष्णन 

(C) स्वामी विवेकानंद 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *