CG Current Affairs MCQs Share on facebook Facebook Share on twitter Twitter Share on whatsapp WhatsApp Share on telegram Telegram 68 Created on July 25, 2021 Chhattisgarh Current Affairs Practice Set-1 1 / 15 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस फिल्म के निर्देशक कौन है? मनोज वर्मा सतीश चंद्राकार संजीव बख्शी इनमें से कोई नहीं 2 / 15 बाल विकास सेवाओं की रियल टाइम मानिटरिंग के लिए इनमें से किसे स्कॉच अवार्ड की ‘हेल्थ श्रेणी में सिल्वर पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है? गीदम परियोजना मावा कोण्डानर परियोजना मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान इनमें से कोई नहीं 3 / 15 राज्य सरकार की किस महत्वाकांक्षी योजना को पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ’स्कॉच गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। सुपोषण अभियान पढ़ई तुंहर दुआर गोधन न्याय योजना सुराजी गाँव योजना 4 / 15 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के कितने पंजीकृत किसान लाभान्वित हुए हैं ? 16.43 लाख 19.33 लाख 18.43 लाख 15.78 लाख 5 / 15 प्रसाद योजना के तहत छत्तीसगढ़ से किस ऐतिहासिक नगरी का चयन किया गया है? डोंगरगढ़ सिरपुर रतनपुर कवर्धा 6 / 15 छपराटोला फीडर जलाशय का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है? हसदेव नदी महानदी अरपा नदी अहिरन नदी 7 / 15 हसदेव केवाई लिंक प्रोजेक्ट का संबंध किस जिले से है? कोरिया जिला जशपुर जिला कोरबा जिला कवर्धा जिला 8 / 15 मार्च 2021 में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में किस टीम ने भाग नहीं लिया था? दक्षिण अफ्रीका लीजेंड़्स ऑस्ट्रेलिया लीजेंड़्स इंग्लैंड लीजेंड़्स श्री लंका लीजेंड़्स 9 / 15 रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच में भारत लीजेंड ने किस टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया? दक्षिण अफ्रीका लीजेंड़्स ऑस्ट्रेलिया लीजेंड़्स इंग्लैंड लीजेंड़्स श्री लंका लीजेंड़्स 10 / 15 रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब किसने प्राप्त किया ? यूसुफ पठान तिलकरत्ने दिलशान सचिन तेंडुलकर ब्रायन लारा 11 / 15 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के पंजीकृत किसानों को चार किश्तों में कुल कितनी राशि का भुगतान किया गया हैं ? 5627.89 करोड़ 4627.89 करोड़ 3627.89 करोड़ 6627.89 करोड़ 12 / 15 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के पंजीकृत गन्ना फसल उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल कुल कितनी सहायता राशि का भुगतान किया गया हैं ? 300 रु. 255 रु. 455 रु. 355 रु. 13 / 15 कौशल्या मातृत्व योजना के अंतर्गत द्वितीय संतान के रूप में बालिका के जन्म पर राज्य सरकार के द्वारा कुल कितने राशि की एकमुश्त सहायता प्रदान किया जाएगा? 15 हजार रुपये 10 हजार रुपये 3 हजार रुपये 5 हजार रूपये 14 / 15 27 जनवरी से 2 मार्च तक ’तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किसके द्वारा किया गया? नगर पालिक निगम दुर्ग नगर पालिक निगम रायपुर नगर पालिक निगम बिलासपुर इनमे से कोई नहीं 15 / 15 छत्तीसगढ़ सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत कब तक राज्य के सभी घरों में उच्च गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है? 2022 तक 2023 तक 2024 तक 2025 तक Your score is The average score is 35% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz 52 Created on July 27, 2021 Chhattisgarh Current Affairs Practice Set-2 1 / 15 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री पी आर रामचंद्र मेनन के द्वारा राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ कहाँ किया गया है? दुर्ग रायपुर बिलासपुर जगदलपुर 2 / 15 भोपाल में बने भारत भवन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है? नवा रायपुर में बिलासपुर में कवर्धा में अम्बिकापुर में 3 / 15 “स्वच्छ बने हे छत्तीसगढ़ हा, छत्तीसगढि़या सबले बढि़या” गीत को आवाज किसने दिया दिया है। कुमार शानू शंकर महादेवन सोनू निगम इनमें से कोई नहीं 4 / 15 छत्तीसगढ़ की इनमें से किस बेटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संदेश दिया? नैना सिंह श्वेता मित्तल अमिता श्रीवास इनमें से कोई नहीं 5 / 15 फोर्ब्स ने अपने '30 अंडर 30 एशिया 2021' की सूची में इंटरप्राइस टेक्नोलॉजी केटेगरी में इनमें से किनको शामिल किया है। भ्रमर जैन प्रांजल गोस्वामी विजय डड़सेना दीपेन्द्र कुमार 6 / 15 मार्च माह में अन्तराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया गया? डोंगरगढ़ मैनपाट सिरपुर कोरबा 7 / 15 बरहापुर फूडपार्क की स्थापना किस जिले में किया जा रहा है ? रायपुर बालोद दुर्ग बिलासपुर 8 / 15 पक्षी महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फ़रवरी तक गिधवा-परसदा में किया गया था। यह किस जिले में स्थित है? बालोद बिलासपुर दुर्ग बेमेतरा 9 / 15 ‘हमर चिरई, हमर चिन्हारी’ के अंतर्गत बिलासपुर वनमंडल के ग्राम कोपरा में एक दिवसीय पक्षी महोत्सव का भी आयोजन कब किया गया था? 20 फरवरी 2021 21 फरवरी 2021 22 फरवरी 2021 23 फरवरी 2021 10 / 15 केंद्र सरकार के वन स्टेट-वन गेम योजना के तहत छत्तीसगढ़ का चयन किस खेल के लिए किया गया है? तीरंदाजी एथेलेटिक्स हॉकी इनमें से कोई नहीं 11 / 15 इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित बोधघाट परियोजना से कौन-सा जिला/ कौन-कौन से जिले लाभान्वित होंगे? सुकमा बीजापुर दंतेवाड़ा उपरोक्त तीनों 12 / 15 प्रस्तावित बोधघाट परियोजना की संभाव्य विद्युत उत्पादन क्षमता नियत की गई है? 100 मेगावाट 200 मेगावाट 250 मेगावाट 300 मेगावाट 13 / 15 बोधघाट परियोजना के लिए सर्वेक्षण, अनुसंधान और आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने की जिम्मेदारी किस कंपनी को सौंपी गई है? रिलायंस लिमिटेड वैपकोस लिमिटेड एन. एम. डी. सी. जिंदल लिमिटेड 14 / 15 रोपाखार जलाशय किस जिले में स्थित है? जशपुर कोरबा सरगुजा कोरिया 15 / 15 फ़रवरी माह में 28वें अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किस जिले में किया गया था? राजनांदगाँव दुर्ग महासमुंद रायपुर Your score is The average score is 34% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz More Coming soon..